

महान क्रान्तिकारी व बहादुर नेता थे सुभाष चन्द्र बोस: डाॅ. एच बी सिंह
अयोध्याजिलेराज्य January 23, 2021 Times Todays 0

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती को अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के घण्टाघर स्थित शहीद स्मारक, लोहिया मण्डल तथा घंटाघर पर 5100 दीप जलाकर धूमधाम से दीपाजंलि समारोह मनाया गया। दीपाजंलि सभा कार्यक्रम अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक संजय महेन्द्रा के संयोजन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य व ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक डाॅ0 एच0बी0 सिंह ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस देश के महान क्रान्तिकारी व बहादुर नेता थे, जो अपने संघर्षों के कारण नेता जी रूप में प्रसिद्ध हुये तथा महान स्वतंत्रता सेनानी योद्धा थे जिनको जीवन में भुलाया नहीं जा सकता। देश को उन पर नाज है तथा युवाओं के लिये प्रेरणा है। नेता जी के महान कार्यों और योगदान को भारतीय इतिहास में एक अविस्मरणीय घटना के रूप में चिन्हित किया गया है। कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों में पूर्व प्राचार्य डाॅ0 सीताराम अग्रवाल, राम बदल जी, ट्रस्ट के अध्यक्ष निरंकार अग्रवाल, वेद राजपाल, सुप्रीत कपूर, डी0एन0 वर्मा, प्रमिला राजपूत, रीता गुप्ता, संतोष गर्ग, डिम्पल सोनी एडवोकेट, अनीता सिंह, निशीपुरी, सचिन सरीन, नीलम श्रीवास्तव, प्रतीक भज्जा, संदीप मंध्यान, कवीन्द्र साहनी, पूजा सनाढ्य, रीतू सिंह राठौर, कंचन पाठक, अजय श्रीवास्तव, विक्रम प्रताप सिंह, विजय गुप्ता पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, कृपा निधान तिवारी संरक्षक चाणक्य परिषद, संतोष दूबे शिवसेना, शक्ति सिंह सुभाष चन्द्र बोस विचार समिति, मानिक चन्द अग्रवाल, पाटेश्वरी सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे
No comments so far.
Be first to leave comment below.