

आधा दर्जन करोना पॉजिटिव मिलने से सनसनी
अयोध्याजिले June 28, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या।जनपद में आज आधा दर्जन नए करोना के मरीज पाए जाने से सनसनी फैल गई ।एक्टिव करोना मरीजों की संख्या अब यहां बढ़कर 88 हो गई है। जानकारी के अनुसार आज पूरा ब्लॉक के मरना में एक, अमानीगंज ब्लाक के बूंदी में एक, तारुन ब्लाक के भरवा में एक, रुदौली करौली में एक ही परिवार के 2 लोग करोना पाजिटिव पाए गए हैं ।रुदौली के ही ऐहार गांव में एक और करोना पाजिटिव पाया गया है ।मरीजों को आइसोलेट करके गांव को सील कर दिया गया है करोना ने जिस तरह से जिले में अपना पांव एक बार फिर से पसारना शुरू कर दिया है उससे यह लगता है कि यह समस्या अभी और भी बड़ा रूप ले सकती है हालांकि शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और ऐसे क्षेत्रों पर नजर रखे हुए हैं जहां करोना पॉजिटिव होने की संभावना ज्यादा हो सकती है बावजूद इसके लोगों के लापरवाह रवैया ने करोना वायरस को यहां मजबूती देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.