

कुलपति ने परिसर के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया
अयोध्याजिलेराज्य January 22, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने नैक मूल्यांकन की तैयारियों के सम्बन्ध में आज 22 जनवरी, 2021 को प्रातः 11ः30 बजे मुख्य परिसर के विभिन्न कार्यालयों को औचक निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय में मार्च माह के प्रथम सप्ताह में नैक टीम द्वारा मूल्यांकन होना है। नैक तैयारियों के सम्बन्ध में कुलपति प्रो0 सिंह ने बारीकी से निरीक्षण किया।
कुलपति ने निरीक्षण कार्य का प्रारम्भ कुलपति कार्यालय से ही किया। इसके उपरांत आईक्यूएसी एवं सीडीसी कार्यालय एवं ईडीपी सेल में नैक की तैयारियों एवं फाईलों के रखरखाव की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किये। कुलपति प्रो0 रविशंकर ने मुख्य परिसर के प्रशासनिक भवन के विभिन्न कार्यालयों का सघन निरीक्षण किया। जिसमें लेखा विभाग में कुलपति प्रो0 सिंह ने वित्त अधिकारी धनजंय सिंह के साथ नैक टीम के आने पर कार्यालय द्वारा किये जाने वाले प्रेजेटेशन पर चर्चा की। इसके साथ ही परीक्षा विभाग कुलसचिव कार्यालय, गोपनीय विभाग का भी औचक निरीक्षण किया। उन विभागों फाईलों के व्यवस्थित रखने का निर्देश प्रदान किया। निरीक्षण के समय कुलपति प्रो0 सिंह ने परिसर स्थित डीएसडब्ल्यू कार्यालय, नैक सेल, डीन ब्लाक एवं मीडिया लैब का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रभारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र ही कमियों को दूर कर कार्याें में तेजी लाये। निरीक्षण के समय कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी धनंजय सिंह, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 आर0के0 सिंह, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, सहायक कुलसचिव मो0 सहील डाॅ0 नरेश चैधरी, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 विनोद चैधरी, डाॅ0 डीएन वर्मा, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 अभिषेक सिंह, इंजीनियर आर0के0 सिंह, शिवेन्द्र तिवारी उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.