

जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर दूसरा कोई पुण्य नहीं:गंगा सिंह यादव
अयोध्याजिलेराज्य January 21, 2021 Times Todays 0

अयोध्या 21 जनवरी 2021। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने आज यहां कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर दूसरा कोई पुण्य नहीं हो सकता, ठंड के मौसम में गरीबों को कंबल वितरण समाज को ना सिर्फ एक संदेश देता है बल्कि इस कार्य से जरूरतमंदों की मदद भी होती है ।आज अयोध्या में नया घाट स्थित करतालिया बाबा के आश्रम में गरीबों को कंबल वितरण करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों की ओर ध्यान देना हम सभी का नैतिक दायित्व है ऐसे में ठंड से परेशान लोगों को कंबल वितरण करके जो पुण्य का कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है ।श्री यादव ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश दोनों ही सरकारें गरीबों पर जुल्म ढाने में जुटी हुई हैं ऐसे में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी है कि वह ऐसे आयोजनों में मदद करते हुए गरीबों की सेवा करते रहे। करतालिया आश्रम के महंत बाल योगी बाबा राम दास ने इस मौके पर कहा कि पिछले कई दिनों से गरीबों के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, आने वाले दिनों में यह कार्यक्रम और भव्य स्तर पर किया जाए इसका प्रयास किया जा रहा है ।समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज बड़ी तादाद में पुरुष व महिलाओं को आश्रम में कंबल प्रदान किया गया इस मौके पर वहां मौजूद लोगों ने समाजवादी पार्टी के प्रति आभार जताते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का हर सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ,जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, महंत आनंद दास, वरिष्ठ डॉक्टर अनुराग आनंद यादव ,विधानसभा सचिव दुर्गेश वर्मा, राकेश पांडेय, पवन यादव, हरीश ननकू राधेश्याम दास, महंत कन्हैया दास आदि मौजूद रहे l
No comments so far.
Be first to leave comment below.