

पुलिसकर्मियों ने युवक के साथ अभद्रता की
अयोध्याजिलेराज्य January 21, 2021 Times Todays News 0

हर्षित सिंह
अंबेडकरनगर । हंसवर थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों ने एक युवक को गाली गलौज देकर उसके साथ अभद्रता की ।लोगों के विरोध करने पर पुलिस वाले युवक को छोड़कर निकल गए ।लोगों ने इस घटना के बाद पुलिस के रवैए पर गहरा रोष जताया ।पीड़ित हसवर निवासी एजाज अहमद ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कटोखर क्षेत्र में रहता है, पिछले दिनों हंसवर थाने पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने अपने किसी निजी कार्य के लिए युवक को थाने पर बुलाया लेकिन कुछ कारणों से एजाज उनके पास नहीं जा सका, इससे नाराज होकर दोनों पुलिसकर्मी एजाज के घर आए और उसे धमकाने लगे। आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने एजाज को गाली गलौज देते हुए जबरदस्ती गाड़ी में बिठाने का भी प्रयास किया। यह देखकर वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई इसके बाद पुलिस वाले वहां से निकल गए ।मामले की शिकायत एजाज अहमद ने पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर आलोक प्रियदर्शी को एक शिकायती पत्र देकर की है। लोगों के बीच पुलिस का यह रवैया चर्चा का विषय बना हुआ है।स्थानीय लोगों का कहना है कि लाख प्रयास के बाद भी पुलिस प्रशासन व जनता के बीच अच्छे तालुकात नहीं बन पा रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.