

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रुदौली इकाई की बैठक संपन्न
अयोध्याजिले January 20, 2021 Times Todays News 0

राजेश मिश्रा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या जिले के प्रांत संगठन मंत्री घनश्याम शाही के दो दिवसीय प्रवास पर आगमन पर रूदौली नगर इकाई कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जिसमे संगठनात्मक चर्चाओं के साथ प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा छात्रशक्ति ही अस्त्रशक्ती है विद्यार्थी परिषद दुनिया का सब से बड़ा छात्र संगठन है जो ९ जुलाई सन् १९४९ से लगातार छात्र हित मे कार्य करते हुए लाखो विद्यार्थी के व्यक्तित्व का निर्माण किया है निश्चित तौर पर एक दिन भारत पुन: विश्व गुरु बनेगा ऐसा विश्वास है। नगर अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा ने सभी को कहाकि छात्र ही विश्व का आने वाला भविष्य है और व्यक्तित्व के निर्माण के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ना बहुत जरूरी है ।नगर मंत्री नीलेश अग्रवाल ने प्रांत संगठन मंत्री श्री घनश्याम शाही , आर.एस.एस. के जिला सहसम्पर्क प्रमुख , खण्ड संघचालक शिवाजी अग्रवाल , नगर कार्यवाह डॉ.उदयराज , विभाग संयोजक शशांक ,जिला संगठन मंत्री अंकुर , जिला संयोजक शिवम मिश्रा सहित सभी कार्यकर्ताओं , गुरुजनों का धन्यवाद व्यक्त किया ।सभा का संचलन ऋषभ गुप्ता ने किया ।सभा मे अंकिता चौरसिया , दीपाली चौरसिया , तृप्ति अग्रवाल , मनसी , जियालाल , वाचस्पति , रविकांत , शिवम गुप्ता , रचित गुप्ता, हरिओम ,हर्षित , शुभम तिवारी , सौरभ गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।शिवम गुप्ता मीडिया प्रभारी, अभाविप रुदौली जिला अयोध्या तृ उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.