शिक्षकों के लिये अमृतकलश थे ओम प्रकाश शर्मा : उदयराज मिश्र शिक्षकों के लिये अमृतकलश थे ओम प्रकाश शर्मा : उदयराज मिश्र
राजेश तिवारी अम्बेडकरनगर। ओम प्रकाश शर्मा जैसा बनना असम्भव नहीं किन्तु बहुत मुश्किल है।ये उद्गार माध्यमिक शिक्षक संघ,अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष उदयराज मिश्र ने... शिक्षकों के लिये अमृतकलश थे ओम प्रकाश शर्मा : उदयराज मिश्र

राजेश तिवारी

अम्बेडकरनगर। ओम प्रकाश शर्मा जैसा बनना असम्भव नहीं किन्तु बहुत मुश्किल है।ये उद्गार माध्यमिक शिक्षक संघ,अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष उदयराज मिश्र ने व्यक्त किये।श्री मिश्र उक्त श्री शर्मा के निधन के पश्चात आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित कर रहे थे।
ध्यातव्य है कि 1971 से पहले प्रदेश के राजकीय और माध्यमिक तथा महाविद्यालयी और बेसिक शिक्षकों तथा उनके कर्मचारियों की दीनहीन दशा को लेकर ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में जो आंदोलन चला और गिरफ्तारियां हुईं।उसको देखकर बीबीसी ने अपने प्रसारण तक में कहा कि भारत में गांधी के आंदोलन के पश्चात पहलीबार इतनी बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी शिक्षक जेल गए और यातनाएं सही।ये ओम प्रकाश शर्मा का नेतृत्व ही था कि केंद्र में प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी को भी तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा को भलाबुरा कहते हुए शर्मा का अनशन तुड़वाने लखनऊ आना पड़ा।यही नहीं पंचम वेतनमान हेतु चल रहे आंदोलन को कुचलने में लगी तत्कालीन कल्याण सिंह सरकार की विदाई भी शर्मा के आंदोलन के चलते ही हुई और कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने स्वयम मंच पर आकर मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह से सब मांगें मानने की बात कही।पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव हों या फिर अखिलेश सहित कुल 17 मुख्यमंत्रियों से उन्होंने शिक्षकों व कर्मचारियों के हितों सहित सेवा सुरक्षा की लड़ाइयां जीवन पर्यंत लड़ीं।माध्यमिक शिक्षकों हेतु वेतन वितरण अधिनियम 1971,राजकीय वेतन अधिनियम,बेसिक शिक्षकों की नियमावली,महाविद्यालयी व मदरसों को उच्च वेतनमान सहित मृतक आश्रित नियमावली,केंद्र के बराबर वेतनमानों की पैरिटी सहित बहुत ही उपलब्धियां शिक्षकों को शर्मा जी के नेतृत्व में ही मिलीं।
गौरतलब है कि भारत के इतिहास में पहलीबार कोई शिक्षक लगातार 48 वर्षों तक एमएलसी रहने के साथ साथ विधान परिषद का सभापति भी ओम प्रकाश शर्मा के ही रूप में बना,जो किसी दल से सम्बंधित नहीं रहा।
इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को प्रधानाचार्य कप्तान सिंह,उमेश कुमार पांडेय,सतीश कुमार पांडेय,राजेश मिश्र,मेवालाल गौतम,श्रीप्रकाश त्रिपाठी,अरुण प्रकाश तथा रामकमल आदि शिक्षकों ने सम्बोधित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *