बच्चों को तराश कर बेहतर नागरिक बनाना ही स्काउटिंग का मुख्य उद्देश्य है :बीएसए बच्चों को तराश कर बेहतर नागरिक बनाना ही स्काउटिंग का मुख्य उद्देश्य है :बीएसए
अयोध्या। बच्चों को तराश कर बेहतर नागरिक के रूप में देश को सुपुर्द करना ही स्काउटिंग का मुख्य उद्देश्य है। उक्त विचार ए डी... बच्चों को तराश कर बेहतर नागरिक बनाना ही स्काउटिंग का मुख्य उद्देश्य है :बीएसए

अयोध्या। बच्चों को तराश कर बेहतर नागरिक के रूप में देश को सुपुर्द करना ही स्काउटिंग का मुख्य उद्देश्य है। उक्त विचार ए डी बेसिक सभागार में प्रादेशिक स्काउट गाइड संस्था द्वारा आयोजित बिगिनर्स कोर्स के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय ने उद्घाटन सत्र के दौरान व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि मनुष्य को मनुष्य बनाने की लिए ही स्काउटिंग का ज्ञान दिया जाता है और प्रकृति से किस तरह सामंजस्य बैठाया जाए, यह भी उन्हें स्काउटिंग गाइडिंग के अंतर्गत सिखाया जाता है। इस अवसर पर उनके साथ जिला समन्वयक विनय त्रिपाठी एवं मण्डलीय व्यायाम शिक्षक शिवकरन सिंह भी मौजूद रहे।इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए मुख्य प्रशिक्षक जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा ने बताया कि प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविन्द कुमार श्रीवास्तव एवं देवकी शोभित के निर्देशन में जनपद अयोध्या में अप्रशिक्षित अध्यापक और अध्यापकों के लिए स्काउटिंग का यह परिचयात्मक कोर्स आयोजित किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा में नवनियुक्त अघ्यापक/अध्यपिकाओ को इस कोर्स के दौरान स्काउट गाइड का सामान्य इतिहास,विभिन्न संवर्ग ,स्काउट प्रार्थना, झंडा गीत ,नियम, प्रतिज्ञा, प्रगतिशील प्रशिक्षण, संगठन, वैश्विक विस्तार और अन्य विषयों पर चर्चा की गई। इस कोर्स में प्रशिक्षक के रूप में डीएलएड प्रभारी बृजेन्द्र कुमार दुबे मौजूद रहे। बिगिनर्स कोर्स में 108 अध्यापक/अध्यपिकाओ ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर सहआई टी हेड शिवम मिश्रा ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *