

हाईस्कूल में श्रीसा नन्हेट एवं इण्टरमीडियट में खुशबू खान किया विद्यालय में टॉप
अयोध्याजिले June 28, 2020 Times Todays 0

माध्यमिक शिक्षा परिषद उ. प्र. द्वारा घोषित परीक्षाफल में जिले के प्रतिष्ठित विद्यालयों में शुमार नगर बछड़ा सुल्तानपुर में स्थित ‘सुकन्या देवी ध्रुव प्रसाद सिंह इण्टर कालेज का परीक्षा परिणाम विगत वर्षों की भांति शत-प्रतिशत रहा ।हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट के छात्र-छात्राओं ने उच्चतम अंक पर्याप्त करके विद्यालय एवं जिले को गौरवान्वित किया है ।
हाई स्कूल में श्रीसा नन्हेट ने 85.66 प्रतिशत , अंकित प्रजापति ने 85 प्रतिशत , अशिंका कन्नौजिया ने 84.33 प्रतिशत , प्रक्रिया निषाद एवं वर्षा मौर्या ने 84 प्रतिशत अंक पर्याप्त किया ।इण्टरमीडियट में खुशबू खान ने 77 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान , अनामिका यादव ने 73.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान ,वर्तिका सिंह ने 72.6% तथा सोनिया गुप्ता ने 72.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।सुरभि मौर्या 71%, सेजल मौर्या एवं दिव्यता जायसवाल ने 70% अंक प्राप्त किये ।
समस्त छात्र -छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के उत्कृष्ठ शैक्षणिक वातावरण एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं , प्रधानाचार्या एवं प्रबंधक जी को दिया है ।
विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्या जी ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की है ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शैल सिंह एवं प्रबंधक श्री दिनेश कुमार सिंह ने परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समस्त छात्र-छात्राओं ओ बधाई देते हुए निरन्तर प्रगति की शुभकामनाएं की है एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है
No comments so far.
Be first to leave comment below.