

विद्युत विभाग की लापरवाही, हो सकती है कभी भी दुर्घटना
अम्बेडकर नगरजिले January 14, 2021 Times Todays News 0

रिजवान खान
गोविंद साहब अंबेडकर नगर
किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा विद्युत विभाग 220 बोल्ट का गिरा तार नहीं किया गया ठीक ।। रफीगंज विद्युत वितरण खंड क्षेत्र के अमोला बुजुर्ग में नेवरी रोड जलालपुर रोड के समीप 220 बोल्ट का दो एलटी तार अचानक जा गिरा जमीन पर जो 12 घंटे बीत जाने पर भी नहीं जगा विद्युत विभाग ।विद्युत विभाग के घोर लापरवाही के कारण कभी भी भारी दुर्घटना घट सकती है ।रफीगंज विद्युत वितरण खंड के बिजली विभाग के कर्मियों की देखरेख सिर्फ बिजली उपभोक्ताओं के घर गड़बड़ मात्रा में मीटर बैठा देना उसके बाद बिल काफी निकाल देना और किसान गरीब बिजली उपभोक्ताओं को परेशान करना ,मीटर बदलने के एवज में काफी धन उगाही करना आदि का सिलसिला काफी जोरों पर चल रहा है सरकार चाहे जितना ही नियम निर्देश फरमान जारी कर रखे हो भ्रष्टाचार घूसखोरी मुक्त करने के लिए इन सब को ताक पर रखकर बिजली विभाग के लोग सरकार के नियम निर्देश की उड़ा रहे धज्जियां।
No comments so far.
Be first to leave comment below.