

प्रथम पुण्यतिथि पर याद किये गये शिव सामन्त
अयोध्याजिलेराज्य January 14, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या। जनपद के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार एवं कवि शिव सामन्त मौर्य (मिट्टी) की प्रथम पुण्यतिथि पर सिविल लाइन स्थित प्रेस क्लब के सभागार में मिट्टी फाउण्डेषन की ओर से एक श्रद्धांजलि समाहरोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर षिक्षा, साहित्य, राजनीति, पत्रकारिता, समाजसेवा, आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े तमाम गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय श्री सामन्त को याद करते हुए उनके चित्र पर भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अयोध्या प्रेस क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी तथा संचालन साम्यवादी युवा नेता आफाक ने किया। समारोह में जहां एक ओर शिक्षक नेता राजेष नन्द और कवि मदन गोपाल मौर्य ने स्वरचित गीतों के माध्यम से श्री सामन्त को स्वर श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं अन्य दर्जनों विषिश्ट जनों ने अपने संस्मरणों एवं विचारों को प्रस्तुत करके उन्हें याद किया। इनमें वरिश्ठ पत्रकार के.पी. सिंह, भीम यादव, डा. सम्राट अषोक मौर्य, समाज सेविका भारती सिंह, बसपा नेता इन्द्रसेन मौर्य, भाजपा के वासुदेव मौर्य, जनवादी नौजवान सभा के वरिश्ठ नेता सत्यभान सिंह जनवादी, षिवधर द्विवेदी, सपा नेता बाबूराम गौड़, बृजेष सिंह चैहान, के.के गुप्ता, विजय मौर्य, जन अधिकार पार्टी के युवा नेता देवकीनन्दन मौर्य, डा. ओपी सहाय, मिर्जा सादिक हुसैन, राम दुलारे यादव, षक्ति सामन्त मौर्य, हरिषचन्द्र मौर्य, दिलीप मौर्य, इस्हाक खान सौरभ सामन्त मौर्य आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।
इस बीच कार्यक्रम के अध्यक्ष के प्रस्ताव पर श्री सामन्त की दूसरी पूण्य तिथि अन्तर्राराश्ट्रीय मीडिया सेन्टर अयोध्या मे मनाने, उनकी साहित्यक रचनाओं के संकलन एवं सहकर्मियों के संस्मरणों व विचारों पर आधारित एक स्मारिका का प्रकाषन करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद मिट्टी फाउण्डेषन के सौजन्य से दर्जनों गरीब जरूरतमंदों को सर्दी के सितम से बचाने के लिए कम्बल वितरित किया गया। अंत में श्री सामन्त के पिता, वरिश्ठ सपा नेता एवं समाजसेवी सत्य नारायण मौर्य ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.