

हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति
अयोध्याजिलेराज्य January 13, 2021 Times Todays 0

दिनेश कुमारवैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ रुदौली सर्किल के थाना पटरंगा में कार्यरत एक कांस्टेबल को फ़ीती लगाकर हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति किया गया।
जानकारी के मुताबिक
पटरंगा थाना में तैनात
आरक्षी सगीर अहमद को ।उनकी लगन एवं ईमानदारी को देखकर डीआईजी/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देशा नुसार पटरंगा थाना प्रभारी रामकिशन राना ने उन्हें फ़ीती लगाकर कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति किया गया।सगीर अहमद के हेड कांस्टेबल पर पदोन्नति से पटरंगा थाना के समस्त कांस्टेबल कर्म चारियों ने हेड का0 के पद पर प्रोन्नत होने पर सगीर अहमद को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए बधाई दीगयी ।इस अवसर थानाध्यक्ष पटरंगारामकिशन राना,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुधाकर यादव,उपनिरीक्षक राम खेलाड़ी,गुलाम रसूल,सुनील कुमार,हरिवंश यादव,सुधीर कुमार,पंकज कुमार सिंह सहित थाने के समस्त उपनिरीक्षक व कांस्टेबल उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.