

युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
अयोध्याजिलेराज्य January 13, 2021 Times Todays 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजारमवई अयोध्या। कोतवाली रूदौली की पुलिस चौकी शूजागंज अंतर्गत पस्ता माफी गाँव मे घर का ताला तोड़कर एक व्यक्ति चोरी कर रहा था।ग्रमीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी चोर को पकड़ जेल भेज दिया।जानकारी के मुताबिक कोतवाली रूदौली की शुजागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा पस्ता माफी गांव निवासी संतराम पुत्र संगमलाल के घर दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर एक व्यक्ति चोरी कर रहा था।तभी इसकी भनक ग्रामीणों को लगी।भनक लगते ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।सूचना मिलते ही शुजागंज चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी तत्काल अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया।इस सम्बंध में चौकी प्रभारी शुजागंज दृवेश द्विवेदी ने बताया कि सन्तराम पुत्र संगमलाल के घर में चोरी कर रहे शातिर चोर सन्तोष कुमार वर्मा पुत्र उद्धव प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम दिगम्बरपुर थाना रौनाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।चौकी प्रभारी ने बताया कि यह युवक इससे पहले भी चोरी के जुर्म में जेल जा चुका है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.