

अयोध्या के कायाकल्प में जुटा प्रशासन
अयोध्याजिले June 27, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या । मंडलायुक्त एम पी अग्रवाल व जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने अयोध्या धाम के परिक्षेत्र के में चल रहे विकास कार्यों का किया संयुक्त स्थलीय निरीक्षण तथा कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश। जय पेट्रोल पंप के निकट प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय बस स्टेशन के बारे में जिला मजिस्ट्रेट ने मंडलायुक्त को बताया किसंस्कृति विभाग के स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत 4.7 एकड़ में बस स्टेशन निर्माणाधीन है जिसकी लागत सात करोड़ छब्बीस लाख रुपये है। निर्माण होने पर 52 बसों को एक साथ खड़ा किया जा सकता है ।अब तक 6 करोड रुपए अवमुक्त हो चुका है। तत्पश्चात बंधा तिराहा पर निर्माणाधीन रानी हो पार्क का भी अधिकारी द्वय दुवारा किया गया स्थलीय निरीक्षण । रानी हो पार्क 21 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन है किंग पवेलियन के साथ-साथ रानी होकर पवेलियन अलग-अलग बनाएगा बनाया जाएगा और इसे कोरियाई मॉडल के तहत पुल के माध्यम से जोड़ा जाएगा ।यहां ओपन थिएटर व गार्डन का निर्माण भी प्रस्तावित है। मंडलायुक्त व जिला अधिकारी द्वारा राम की पैड़ी, लक्ष्मण घाट, राम कथा पार्क, भजन संध्या स्थल के साथ आसपास की सड़कों तथा गलियों का किया स्थलीय निरीक्षण। अधिकारियों तथा कारदायी संस्थाओं को दिए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए।
No comments so far.
Be first to leave comment below.