26 युवाओं ने किया स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रक्तदान 26 युवाओं ने किया स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रक्तदान
अयोध्या। युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 26 युवाओं ने जिला ब्लड बैंक में रक्तदान कर मिसाल कायम की।... 26 युवाओं ने किया स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रक्तदान

अयोध्या। युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 26 युवाओं ने जिला ब्लड बैंक में रक्तदान कर मिसाल कायम की। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी व सोशल एक्शन फ़ॉर प्रोग्रेसिव नेशन फाउंडेशन(सपना फाउंडेशन) के संयुक्त तत्वधान में युवा सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।इस आयोजन का उद्घाटन पूर्व प्रधानाचार्या एवं सपना फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ स्वदेश मल्होत्रा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के मंडल प्रभारी डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव,डॉ जी सी पाठक अस्थि रोग विशेषज्ञ ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की । इस मौके पर यूथ हॉस्टल एसोसिएशन की साकेत इकाई उपाध्यक्ष डॉ परेश पांडेय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश की ताकत है तथा युवाओं से ही राष्ट्र की ताकत होती है । जिस ओर युवा चलते हैं उस ओर सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो जाता है। स्वामी जी ने जो मार्ग दिखाया है युवा उस पर चलकर के देश का नाम रोशन कर रहे हैं, और आगे भी देश का नाम रोशन करेंगे। वही संस्था के सचिव अनुज भज्जा ने युवाओं को बदलाव का सिपाही बताया। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन आप इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप मल्होत्रा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक रक्तदान के लिए कहा । क्योंकि रक्तदान ही एक ऐसा दान है जिसका कोई मूल्य नहीं है और मुसीबत पड़ने पर सभी व्यक्तियों को इसकी जरूरत पड़ सकती है। रक्तदान महोत्सव में कुल 33 युवा साथियों ने अपना पंजीकरण करा कर रक्तदान किया ।जिसमें विवेक जैन,पुष्पेंद्र कुमार द्विवेदी,गिरीश चंद्र वैश्य, आयुष श्रीवास्तव, मोहन साहू, संदीप मांझी, मुकेश जयसवाल, सचिन कुमार साहू, रामजीत वर्मा, ललित कुमार, हरकेश सिंह,आदेश मोहन, शिवम मिश्रा, रमेश यादव सचिन सोनी, मोहम्मद अतीक, डॉ परेश कुमार पांडेय,बृजेंद्र कुमार दुबे शिवम पांडेय, उदय कांत शुक्ला, डॉ संतोष कुमार, मानस मणि तिवारी, पंकज चौधरी,रवि भूषण पांडेय, जन्मेजय तिवारी, राजेश कुमार मांझी, अनूप मल्होत्रा, संदीप विश्वकर्मा व सूर्यकांत सेठ ने रक्तदान किया। रक्तदान महोत्सव में युवा सम्मेलन का संचालन बृजेंद्र कुमार दुबे ने किया। रक्तदान महोत्सव में मुख्य भूमिका के रूप में सपना फाउंडेशन सचिव भारती वैश्य, डिम्पल साहू,गीता वर्मा,ध्रुव अग्रवाल, अंश कुमार जायसवाल, सौरभ कुशवाहा, संतोष पांडे,आशीष महिंद्रा,उदयकांत व शीतला पांडेय, आदि ने निभाई।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *