

मंदिर निर्माण को लेकर कार्यालय का उद्घाटन
अम्बेडकर नगरजिले January 11, 2021 Times Todays News 0

जहांगीर आलम
अंबेडकरनगर ।पूरे देश में बृहद स्तर पर चलने वाले राममंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान जनपद अम्बेडकरनगर के कार्यालय का शुभारम्भ आज मुख्यालय के तमसा मार्ग स्थित संघ कार्यालय पर मुख्यातिथि आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर जी सानिध्य व मार्गदर्शन में सुंदरकांड पाठ शुरुआत व हवन के साथ पूरे विधिविधान से हुआ पूजन कार्य नगर के प्रसिद्ध कथा बाचक सूरज पांडे के संयोजन में जिला संघचालक ओमप्रकाश काबरा व अभियान प्रमुख श्याम बाबू द्वारा किया गया पूजन के बाद उपस्थित अभी कार्यकर्ताओं को कौशल किशोर जी द्वारा उद्बोधन के माध्यम से बताया गया इस जनपद के सभी गांवों,परिवारों से संपर्क कर लाखों से राममंदिर निर्माण हेतु सहयोग लिया जाने वाला है ताकि देश के करोड़ों करोड़ जनमनास जो रामजी को अपना मानता व जानता है उसका जुड़ाव सीधे इस अभियान में आ जाय हमारी पीछे की 10 पीढ़ियां इस अभियान से जुड़कर अपने आपको बलिदान किया तब जाकर हमको आज यह सुनहरा व पुनीत अवसर प्राप्त हुआ है हम इस अभियान से जुड़कर अपनी 10 पीढ़ियां गौरवान्वित करने जा रहे है और हमारा यह अभियान दुनिया का सबसे बड़ा अभियान बनने जा रहा है अभियान प्रमुख श्याम बाबू ने कहा कि आज हम सबको अपना मानव जीवन सार्थक बनाने का सबसे अच्छा माध्यम है रामजी ने दुनिया भर के भक्तो का कल्याण करते है आज ऐसे राम का घर बनने जा रहा जिसका एक रक्तरंजित इतिहास है हम सब ऐसे पल के साक्षी बनने जा रहे है जिस पल के इंतजार में 492 वर्ष हमारी अखियां कर रही है इस अभियान के माध्यम से हम खुद का निर्माण कर सकते है और प्रभु के खाते किस तरह अपने को दर्ज करवा सकते है हम हनुमान भी है हम गिलहरी भी है तय हमको करना क्युकी महत्व दोनों का इतना ही है इस अवसर पर जिला प्रचारक आदित्य,जिला कार्यवाह अखिलेश,गोविंद स पत्नी, संजू देवी विधायक टांडा,हरिओम पांडे पूर्व सांसद,अवधेश द्विवेदी,चंद्रप्रकाश वर्मा,रमा शंकर सिंह,जिला संयोजक आलोक चौरसिया,हनुमंत सिंह,मनोज गुप्ता,डाक्टर रजनीश सिंह,दसरथ,संतोष अग्रवाल,अनीता यादव,पूनम राय,निर्मला पांडे,उपमा पांडे,ओम प्रकाश सिंह, कपिलदेव वर्मा,पवन पण्डित,सत्यप्रकाश,बृजेश सिंह,हर्षवर्धन सिंह, प्रशांत,दुर्गेश पाठक,सतीश मोदनवाल,अभिषेक गुप्ता, राम प्रकाश यादव,आंनद बहाल,आनंद अग्रवाल,चंद्रिका प्रसाद,शोभना गुप्ता सहित सैकड़ों सम्मानित जन मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.