

” नेकी की दीवार “की स्थापना
अयोध्याजिलेराज्य January 11, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या। सामाजिक संस्था सपना फाउंडेशन के तत्वाधान में हैदरगंज में ” नेकी की दीवार ” की स्थापना की गई। जिस पर भीषण ठंड में गरीब और जरूरतमंदों के लिए कपड़ों का दान स्थानीय लोग कर सकेंगे । सोशल एक्शन फॉर प्रोग्रेसिव नेशन फाउंडेशन ( सपना फाउंडेशन ) की इस पहल की स्थानीय लोगों ने बहुत सराहना की। इस मौके पर आयोजित समारोह में मौजूद संस्था के कार्यक्रम निदेशक व भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख बृजेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि नेकी की दीवार पर स्थानीय लोगों का बहुत अच्छा सहयोग मिल रहा है । जिससे गरीब मजदूर आदि को सहायता पहुंच रही है । इस मौके पर पंकज चतुर्वेदी,दया शंकर पांडेय, डॉ जगदीश तिवारी, अमित दुबे, पोरस सिंह, ओम प्रकाश पांडेय तथा युवाओं में विकास तिवारी, विवेक दुबे, शक्ति चतुर्वेदी, विवेक तिवारी, शैलेश पांडेय आदि मौजूद रहे। इस अनोखी पहल की शुरुआत पर अमर बहादुर यादव, मंगल कुमार, सत्यदेव मिश्रा, राजमणि राम के साथ कई गरीबो को कंबल का वितरण भी किया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.