

अब उच्च शिक्षा के लिए धनराशि नहीं बनेगी बाधक: श्रीराम चौहान
अयोध्याजिलेराज्य January 11, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या।अयोध्या पहुंचे प्रदेश के उद्यान मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहान का बयान।केंद्र व प्रदेश सरकार का निर्णय, अनुसूचित वर्ग के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बढ़ाई गई धनराशि।5 गुना बढ़ाई गई धनराशि।गरीबी के कारण कक्षा 10 के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते अनुसूचित वर्ग के छात्र छात्रा। अब उच्च शिक्षा के लिए धनराशि नहीं बनेगी बाधक। ऐसे छात्र छात्राओं की सरकार करेगी तलाश। जो उच्च शिक्षा चाहते हैं ग्रहण करना। केंद्र सरकार 60% व प्रदेश सरकार 40% देती है अंश।48 हज़ार करोड़ रुपये का किया गया प्राविधान। केंद्र सरकार ने जारी किया अपना अंश।अयोध्या के सौंदर्यीकरण के लिए उद्यान विभाग भी देगा अपना योगदान। पार्कों में लगाए जाएंगे फूल व फलदार वृक्ष।योजना बनाकर पार्क के किए जाएंगे विकसित।
No comments so far.
Be first to leave comment below.