

लकड़ी तोड़ रहे बुजुर्ग की मौत
अयोध्याजिलेराज्य January 10, 2021 Times Todays 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ रुदौली सर्किल के पटरंगा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में उसी गांव निवासी मोहम्मद कय्यूम उम्र 60 वर्ष लग्गी में हंसिया बांध कर पेड़ से सूखी लकड़ियों को तोड़ने के लिए गांव के बाहर बाग में गये थे।थोड़ी लकड़ी तोड़ी थी उसके बाद एक सुखी मोटी साखा को हसिये में फंसा कर खीचने लगे और वह लकड़ी टूट गई भागने का प्रयास किया लेकिन सफल नही हो सके।बुज़ुर्ग उसी के नीचे दब कर गम्भीर रूप से घायल हो गए।आस पास के लोगों ने घटना की सूचना घर वालों को दी गई जो आनन फानन में निजी वाहन से मवई चौराहा पर एक निजी अस्पताल में ले गए वहां मौजूद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इस बावत पटरंगा थाना प्रभारी रामकिशन राना से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर परिजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए सूचना देंगे तो हम अंतः परीक्षण करवा देंगे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.