

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन
अयोध्याजिले January 10, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या । “व्यक्ति नहीं राष्ट्र पहले ” कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कल 12 जनवरी को यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी तथा सपना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में जिला चिकित्सालय स्थित जिला ब्लड बैंक में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के चेयरमैन अनूप मल्होत्रा ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय में प्रातः 10:00 बजे से किया जाएगा। शिविर के आयोजन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उपाध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा ब्लड बैंक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा चुके हैं। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश की महासचिव डॉ हिमाबिंदु नायक की ओर से जिला रेडक्रास शाखा के अध्यक्ष एवं जिला अधिकारी अयोध्या को इस बाबत पत्र भी प्राप्त हुआ है। शिविर के उपरांत आयोजन की रिपोर्ट भी राज्य मुख्यालय द्वारा मांगी गई है। रेडक्रॉस सोसाइटी के मंडल समन्वयक डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव ने यूथ हॉस्टल,साकेत इकाई के स्थानीय पदाधिकारियों से बातचीत की है। अभी तक शिविर में रक्तदान के लिए 25 से अधिक युवाओं की सहमति मिल चुकी है तथा 100 से अधिक रक्त दाताओं को इस मुहिम से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। सोशल एक्शन फॉर प्रोग्रेसिव नेशन फाउंडेशन (सपना फाउंडेशन) के कार्यक्रम निदेशक ब्रिजेन्द्र कुमार दूबे ने बताया कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान के कई शिविर आयोजित किए जाते हैं । कोरोना काल मे इस वर्ष का आयोजन बहुत महत्वपूर्ण होगा, किसी भी व्यक्ति के रक्त की कमी से मौत ना हो ऐसा प्रयास किया जाता है । स्वामी विवेकानंद जयंती पर रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.