प्रफुल्ल श्रीवास्तव
अंबेडकरनगर
विद्युत नगर, अंबेडकर नगर। एनटीपीसी विद्युत नगर से निकलने वाली ओवरलोड राखी की ट्रकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ट्रक ऑनर्स एंड ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन एनटीपीसी कॉलोनी विद्युत नगर ने शुक्रवार को राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस दौरान ओवरलोड ट्रकों से हो रही घटनाओं और गंभीर बीमारियों पर चिंता जाहिर की गई। ओवरलोड ट्रक ऊपर कारवाई ना होने पर बड़ी आंदोलन की चेतावनी दी। ट्रक ओनर्स
एवं ऑपरेटर
वेलफेयर एसोसिएशन के
प्रबंधक संतोष तिवारी ने कहा कि थाना अलीगंज क्षेत्र के एनटीपीसी विद्युत नगर बिजली घर से निकलने वाले राखी को बेधड़क आरटीओ विभाग से सांठगांठ
कर ट्रक ओवरलोड फर्राटा भर रहे हैं।ट्रकों की ओवरलोड के आवागमन से आम नागरिकों और राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। ट्रकों के ओवरलोड की चपेट में मासूमों की जान जा आए दिन जा रही है।आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। लेकिन विभागीय कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर एक दो ट्रको के ऊपर कारवाई कर अवैध वसूली में मशगूल है। बेधड़क सड़कों पर ओवरलोड राखी की ट्रक और बालू की ट्रक फर्राटा भर रही है। जिस पर तत्काल कार्रवाई कर रोक लगाई जाए। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष रंगनाथ वर्मा, राम उजागीर वर्मा ,राकेश वर्मा,अनिल तिवारी,राज मणि जयसवाल ,नंद लाल वर्मा ,अनुराग पांडे, गोपाल मिश्रा, रमेश मिश्रा, अलोक वर्मा,राम रूप मिश्रा, अमरजीत यादव ,राम भवन चौधरी ,परमिंदर वर्मा, मनोज वर्मा ,हैदर अली ,महादेव राजभर, कुलवंत पटेल ,संजू वर्मा, अंगद लाल आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.