

कानून से खिलवाड़ करने वाले को कतई नहीं बख्शा जाएगा :प्रवीण निषाद
अम्बेडकर नगरजिले January 8, 2021 Times Todays News 0

राजेश तिवारी
संत कबीर नगर के सांसद आलापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजेसुलतानपुर थाना प्रधान प्रतिनिधि छुट्टी पर आए फौजी सगे भाइयों की हत्या की सूचना सुनकर सांसद प्रवीण निषाद ने अपने दल बल के साथ पहुंच कर घर पहुंच कर गत 5 दिन पहले वोटर लिस्ट को लेकर मतदाता का नाम कटाने और दिखाने के चक्कर में विवाद खड़ा हो गया था घटना की जानकारी सांसद जी ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदित्यनाथ योगी को अवगत कराएं कानून की लाचार कार्यशैली पर शक्ति करने का बात कही कानून से खिलवाड़ करने वाले को कतई नहीं बख्शा जाएगा सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र निषाद संदीप निषाद सांसद प्रतिनिधि संसद कार्यालय जेपी निषाद भगवान पान्डये पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार पांडे सानू मिश्रा विनय कुमार वर्मा तिलकधारी निषाद इन्दपुर पान्डये पलक धारी यादव लालमन निषाद रामकिशन निषाद बंगाल पुर निवासी राजेंद्र सिंह पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह श्रीकांत कनौजिया महेंद्र तिवारी मंडल अध्यक्ष पूर्व विशाल सिंह कन्हैया सिंह सौरभ तिवारी सुरेंद्र कुमार तिलकधारी निषाद कड़ाही पूर्व प्रधान वरुण कुमार पांडे अजय पांडे गौतम पान्डये रामानंद पांडेय।
No comments so far.
Be first to leave comment below.