प्रहलाद गौतम को संयुक्त मीडिया क्लब का प्रदेश प्रमुख सलाहकार प्रहलाद गौतम को संयुक्त मीडिया क्लब का प्रदेश प्रमुख सलाहकार
हर्षित सिंह सोशल मीडिया प्रमोटर प्रहलाद गौतम को उत्तरप्रदेश संयुक्त मीडिया क्लब का प्रदेश प्रमुख सलाहकार बनाया गयासंयुक्त मीडिया क्लब के केंद्रीय अध्यक्ष राम... प्रहलाद गौतम को संयुक्त मीडिया क्लब का प्रदेश प्रमुख सलाहकार

हर्षित सिंह

सोशल मीडिया प्रमोटर प्रहलाद गौतम को उत्तरप्रदेश संयुक्त मीडिया क्लब का प्रदेश प्रमुख सलाहकार बनाया गयासंयुक्त मीडिया क्लब के केंद्रीय अध्यक्ष राम नरेश यादव के संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष मदन यादव ने आज प्रहलाद गौतम को मनोनयन पत्र प्रदान कियाइस मौके पर प्रहलाद गौतम ने कहा कि वे संगठन को और मजबूत बनाने के लिए समय समय पर उचित सलाह देते रहेंगे और संगठन हित मे कार्य करेंगे, प्रहलाद गौतम उत्तर प्रदेश के 450 पत्रकारो के दो मीडिया समूह के एडमिन भी हैं एवं उत्तर प्रदेश के लगभग समस्त जिले के कई चैनल, अख़बार एवं पोर्टेल पत्रकार सम्पर्क मे रहते हैं जो कि लेटेस्ट समाचार समूह मे प्रेषित करते रहते हैंइस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी के राकेश कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, पवन, मोहम्मद शाहिद, सुंदर सिंह, विनोद सोनी भी मौजूद रहे इन सबको भी मनोनयन पत्र प्रदान किया गया ।

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *