मखदूम नगर रेलवे क्रॉसिंग पर नहीं मिल रही जाम से निजात मखदूम नगर रेलवे क्रॉसिंग पर नहीं मिल रही जाम से निजात
प्रफुल्ल श्रीवास्तव/ शेर बहादुर यादव विद्युत नगर,अंबेडकर नगरअलीगंज थाना क्षेत्र के मखदूम नगर बाजार स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर प्रत्येक दिन लगने वाला जाम अब... मखदूम नगर रेलवे क्रॉसिंग पर नहीं मिल रही जाम से निजात

प्रफुल्ल श्रीवास्तव/ शेर बहादुर यादव

विद्युत नगर,अंबेडकर नगरअलीगंज थाना क्षेत्र के मखदूम नगर बाजार स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर प्रत्येक दिन लगने वाला जाम अब लाइलाज बनता जा रहा है। जाम से निजात दिलाने में किसी ठोस योजना तक अभी भी अलीगंज पुलिस नहीं पहुंच सकी है। इसके चलते प्रतेयक दिन हर दो घंटे बाद लोगों को घंटो जाम से जूझना पड़ता है। जबकि अलीगंज पुलिस विभाग में पुलिसकर्मियों की संख्या में इजाफा हुआ है। शुक्रवार को भी पूरे दिन लोग जान से हलकान रही जबकि अलीगंज पुलिस जाम के बाद भी कुंभकरण की नींद में सोई रही। जबकि रेलवे क्रॉसिंग को खुले घंटों हो गए थे। इससे बाजार से निकलने से पहले लोग कई बार सोचते हैं कि इस जाम से कैसे पार पाएंगे। धीरे-धीरे यह जाम लोगों की नियत बनता जा रहा है। जबकि अलीगंज पुलिस जाम से निजात दिलाने में विफल साबित शुक्रवार को मखदूम नगर बाजार पर लगा भीषण जाम हो रही है। इससे मरीजों और आम नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस की लचर कार्यप्रणाली भी लोगों के लिए परेशानियों का सबब बनी।क्योंकि पुलिस रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं कर पा रही है। इसकी वजह भी है,तमाम लोग नियमों को तोड़ते चले जाते हैं।लेकिन पुलिस उनकी रसूख के आगे उन पर हाथ नहीं डालती है।जाम के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मखदूम नगर रेलवे क्रॉसिंग, मखदूम नगर बाजार,हाईवे बस्ती तिराहे के पास लंबा जाम लग जा रहा है। कई बार तो स्थित इस तरह की बनी की वाहनों का हुजूम ही नजर आ रहा था इस दौरान पूरे इल्तिफातगंज टू टांडा मार्ग पर गाड़ियां ही नजर आ रही थी।जाम को खत्म करने के लिए पुलिस नदारद थी। नेता सभासद प्रभाकर यादव और भोलू यादव का कहना है कि एनटीपीसी उपयोग के लिए कोयला आधा दर्जन की मालगाड़ी कि माल गाड़ी का आवागमन होता है।जिसके कारण रेलवे फाटक बंद किए जाते हैं। रेलवे फाटक खुलने के उपरांत आड़ा तिरछा वाहन खड़े होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।ऐसे में एंबुलेंस से लेकर मरीज को भी घंटों दर्द से करना पड़ता है। बसपा के टांडा ब्लाक प्रमुख पद के प्रबल दावेदार कमल कुमार उर्फ़ बिल्लू वर्मा ने कहा कि पुलिस की सुस्ती के कारण ही रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लग रहा है।क्योंकि पुलिस रेलवे क्रॉसिंग पर मौजूद नहीं रहती।जिसके कारण जाम की समस्या आए दिन उत्पन्न रहती है। हाईवे होने के कारण जेपी सीमेंट बालू से लदी ट्रक अन्य बड़े वाहनों का आवागमन इस मार्ग पर बना रहता है।जिसके कारण और भी समस्या दिनो दिन उत्पन्न हो रही। अलीगंज ऐसो दया शंकर मिश्रा ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस को भेजकर जाम की समस्या को खत्म करने का प्रयास करते हैं।सीओ टांडा संतोष कुमार ने कहां की रेलवे फाटक के पास मार्ग क्षतिग्रस्त है एनटीपीसी कारदायी संस्था द्वारा निर्माण कराया जाना है।मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है।जाम की समस्या उत्पन्न ना हो।इसके लिए पुलिस की तैनाती रेलवे क्रॉसिंग पर जल्द की जाएगी।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *