

योगीराज में सुरक्षित नहीं है बहन बेटियां: लल्लू
अयोध्याजिलेराज्य January 8, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या/ 44 दिन हो गये,हमारा अन्नदाता दिल्ली बॉर्डर पर अपने हक -अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है लेकिन यह गूंगी-बहरी मोदी सरकार सत्ता के ऩशे में चूर होकर सोयी है उक्त बातें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जनपद के हरिंगटनगंज ब्लॉक के अक्षोरा न्याय पंचायत व बीकापुर ब्लॉक के दशरथपुर न्याय पंचायत में आयोजित कांग्रेस संगठन सृजन अभियान अंतर्गत आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही।अक्षोरा न्याय पंचायत बैठक की अध्यक्षता हरिंगटनगंज ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव व संचालन पीसीसी सदस्य शिवपूजन पाण्डेय एवं दशरथपुर न्याय पंचायत में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंह व संचालन जिला अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम सागर रावत ने किया।श्री लल्लू ने कहा कि हमारी बहन बेटियों के साथ इस योगीराज में सुरक्षित नहीं है इसका ज्वलंत उदाहरण हाथरस व बदायूं हैं इन हृदय विदारक घटनाओं से यूपी का आम जनमानस स्तब्ध है, उन्होंने कहा गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं होता,किसान बीमा का रुपया कंपनी लेकर भाग जाती है। गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी नहीं होती,बीज-खाद में लूट होती है। पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगी, उन्होंने कहा किसान कानून के विरोध में आंदोलनरत किसानों की बात ना मानकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपनी हठधर्मिता दिखा रही है जिसे जवाब देने का काम किसानों के साथ मिलकर कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.