


अयोध्या।नवनीत एजुकेशनल एकेडमी इंटर कॉलेज गोसाईगंज के हाई स्कूल के छात्र निखिल वर्मा पुत्र चंद्रिका प्रसाद वर्मा ने 88% दीपिका सिंह पुत्री सत्यव्रत सिंह 86.66% जितेंद्र यादव पुत्र राम यादव83.33% साथ ही इंटरमीडिएट के छात्र विकास राव पुत्र चिन्ता राम 80.8% हर्ष सिंह पुत्र दिनेश सिंह 79.4%आदर्श यादव पुत्र रजत राम यादव78.8%ने अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान क्षेत्र में बढ़ाया।
छात्रों की सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधक नवनीत जयसवाल विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को देते हैं ।उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.