

बुजुर्ग महिला की ईंटों से कुचलकर हत्या
अयोध्याजिलेराज्य January 8, 2021 Times Todays News 0

गोसाईगंज (अयोध्या) कोतवाली गोसाईगंज रेलवे स्टेशन के पीछे एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी गई पुलिस का कहना है कि वृद्ध महिला की हत्या शराबियों के कारण हुई है पुलिस मामले की जांच में जुटी है वृद्ध महिला भीख मांग कर जीवन यापन करती थी मृतक वृद्ध महिला अनारा देवी पत्नी स्वर्गीय रामाधार निवासी रामनगर चरवा थाना अहिरौली जनपद अंबेडकर नगर की रहने वाली थी नगर में इधर-उधर घूम कर भीख मांगने का कार्य करती थी बीती रात शराबियों व असामाजिक तत्वों ने इस वृद्ध महिला की ईट से कूच कर हत्या कर दी हत्या कर शव स्टेशन के पीछे फेंक दिया हत्या की जानकारी पुलिस को सुबह हुई कोतवाली प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच में पुलिस कर रही है जल्दी अपराधियों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ पहुंच जाएंगे मृतक वृद्ध महिला लगभग 15 वर्षों से नगर में भीख मांग कर जीवन यापन करती थी
No comments so far.
Be first to leave comment below.