

फसलों को तबाह कर रहे मवेशी
अयोध्याजिलेराज्य January 8, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या / जनपद में बेसहारा मवेशियों और वनरोज की दिनोदिन बहुतायत रूप से संख्या होने के कारण अन्नदाताओ की परेशानी बढ़ती ही जा रही है ।
किसानों की तरफ से भले ही निजी स्तर से अपनी अपनी फसलों को बचाने के लिए खेतो में रस्सी या कंटीले तार लगाए गए है।
लेकिन इन मवेशियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है और जिस खेत मे ये मवेशी जाना चाहते है उस खेत मे प्रवेश करके किसानों की गाढ़ी कमाई को नुकसान कर देते है ।
सोहावल इलाके में बहुतायत रूप से आम की पैदावार होती है
लेकिन इसके बावजूद भी बहुसंख्यक किसान केला गेंहू सरसो गन्ना सब्जी फूल आदि की भी खेती करते है ।
लेकिन दिनों दिन बढ़ती जा रही इस विकराल समस्या का निदान नही किया जा रहा है और न ही किसानों को अपनी अपनी फसलों को बचाने के लिए शासन स्तर से खेतों की इन फसलों को इन मवेशियों से बचाने के लिए कोई सहायता ही दी जा रही है ।
बल्कि जो किसान निजी स्तर से फसलों को बचाने के लिए उपाय भी करते है तो इन मवेशियों के कारण उनकी फसल तबाह हो जा रही है ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.