

दोहरे हत्याकांड में पुलिस अभी भी खाली हाथ
अम्बेडकर नगरजिले January 6, 2021 Times Todays 0

अनुज यादव
आलापुर अंबेडकरनगर-राजेसुलतानपुर थाना अंतर्गत 2 दिन पहले हुए दोहरे हत्याकांड मामले में जनपद की पुलिस अभी भी खाली हाथ बता दें कि राजेसुलतानपुर थाना के मल्लू पुर मजगवा गांव के दो सगे भाई अनिल मिश्रा व सुरेंद्र मिश्रा की बनकटा बुजुर्ग ग्राम सभा निवासी अमित सिंह से वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाए जाने को लेकर वाद विवाद था जिस संदर्भ में दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय तहसील आलापुर में वाद प्रतिवाद चल रहा था जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण का हवाला दिया गया तहसील से लौटते समय बताया जाता है कि गांव के बाहर अमित सिंह के बने टीन सेट छप्पर के पास दोनों पक्ष में कुछ कहासुनी हुई जिसमें अनिल मिश्रा सुरेंद्र मिश्रा दोनों लोगों को गोली लगी और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई यह कि घर से दो भाइयों की अर्थी उठता देख स्थानीय व क्षेत्रीय लोगों के आंखों से आंसू बंद होने का नाम नहीं ले रहे थे किंतु जिला अंबेडकर नगर पुलिस द्वारा दावा किया गया था कि हम जल्द से जल्द अपराधियों की धरपकड़ करेंगे बता दें कि नामजद अभियुक्त होने के बाद भी अभी तक पुलिस खाली हाथ है लिहाजा गांव के बाहर बने अमित सिंह के टीन शेड छप्पर को पुलिस द्वारा ढाहाया गया है व अमित सिंह के घर पर टीवी पंखा मेज कुर्सी को पुलिस द्वारा तोड़कर ही खुन्नस निकाली जा रही है किंतु अभी तक कोई भी नामजद अभियुक्त पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं बनकटा बुजुर्ग ग्राम सभा के जिस पूरवे में अमित सिंह का घर है उस पूर्वे के ज्यादातर पुरुष गांव छोड़कर फरार हो गए हैं व घर की महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल रही है कुल मिलाकर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.