

मेरी कलम से : कोरोना वैक्सीन की खबर के बाद सेंसेक्स में उछाल
अयोध्याजिलेराज्य January 6, 2021 Times Todays News 0

सूर्यभान गुप्त
एक तस्वीर में दावा किया जा रहा है जिओ सस्ते में गेहूं खरीद कर महंगे में बेच रही है। हकीकत में इसका कोई लेना देना नहीं है। जिओ कंपनी किसी तरह का गेहूं का व्यापार नहीं करती। चलिए आगे बढ़ते हुए कुछ और देखते हैं। कोरोना वैक्सीन पर राजनीत हो रही है यह अच्छी बात नहीं है । वैक्सीन का ड्राइ रनसफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इसके लिए हुए सभी लोगों को बधाई। कोरोना वैक्सीन के आने की खबर के बाद सेंसेक्स में काफी उछाल आया। उम्मीद जताई जा रही है सोने के दाम भी गिरेंगे। चलिए उम्मीद करते हैं। अच्छा होगा। कोरोना ने हमको बहुत पीछे कर दिया है। अब आगे बढ़ने की तैयारी। कोरोना वैक्सीन दो बनाई गई है जो पूरी तरह स्वदेशी है। भारतीय वैज्ञानिकों संस्थाओं तथा इस में जुटे हुए लोगों को बधाई। दूसरी तरफ कमीशन के चक्कर में श्मशान घाट के छत को ही श्मशान घाट बना दिया। मृतकों के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि।
No comments so far.
Be first to leave comment below.