

रास्ते को सुलह समझौते के आधार पर खुलवा दिया गया
अयोध्याजिलेराज्य January 6, 2021 Times Todays 0

गोसाईगंज (अयोध्या) / उप जिलाधिकारी सदर ज्योति सिंह के आदेश के क्रम में आमजन के रास्ते को आपसी सुलह समझौते के आधार पर खुलवा दिया गया। गोसाईगंज थाना अंतर्गत परमानपुर में लगभग 40 वर्षों से विवादित रास्ते को पूर्व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख मया अरुणांश तिवारी पिंकू व क्षेत्रीय लेखपाल पुनीत सिंह की सूझबूझ से सुलह समझौते के साथ खुलवाया गया, मौके पर भाजपा नेता रामजी द्विवेदी व प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम उपस्थित रहे। रास्ते के खुल जाने से लगभग दर्जनभर घरों के लोगों का आवागमन आसान हो गया सड़क बन जाने पर ग्रामवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.