

पर्यावरण विज्ञान एवं उर्दू में शोधार्थियों के लिए हुआ साक्षात्कार
अयोध्याजिलेराज्य January 6, 2021 Times Todays 0

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पी-एच0डी0 सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी-2020) साक्षात्कार के दूसरे दिन आज 06 जनवरी 2021 को पर्यावरण विज्ञान एवं उर्दू विषय के अर्ह अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए साक्षात्कार कराई। जिसमें पर्यावरण विज्ञान में 10 एवं उर्दू विषय में पाॅच अभ्यर्थी शामिल रहे। पी-एच0डी0 सामान्य प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर सीईटी-2020 का साक्षात्कार 05 जनवरी, 2021 से प्रारम्भ कर दी गई है जिसमें सूक्ष्म जीव विज्ञान विषय के अभ्यर्थी सम्मिलित रहे। दिनांक 07 जनवरी, 2021 को बायोकमेस्ट्री एवं दर्शन शास्त्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार के लिए अर्ह अभ्यर्थियों को ई-मेल एवं एसएमएस के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। सीईटी-2020 साक्षात्कार में डॉ० नरेश चैधरी, डॉ० गीतिका श्रीवास्तव, डॉ० नीलम यादव, डॉ० अभिषेक सिंह, डॉ० राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ० आशुतोष सिंह, प्रोग्रामर रवि मालवीय, मनोज श्रीवास, अनुराग श्रीवास्तव, ओमप्रकाश चैरसिया सहित अन्य की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
No comments so far.
Be first to leave comment below.