

समाधान दिवस में आई 112 शिकायत
अयोध्याजिलेराज्य January 6, 2021 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/तहसील रूदौली के सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 112 शिकायतों में से 5शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।
अपर जिलाधिकारीश्री शुक्ला ने कहा संपूर्ण समाधान दिवस में एक ही शिकायत कई बार आ रही जो न्यायोचित नहीं है ।ऐसी शिकायतें आने पर संबंधित विभाग के अधिकारी कर्म चारियों के विरुद्ध कार्यवाही कराई जाएगी।संपूर्ण समाधान दिवस में शहर के मोहल्ला मखदूमजादा निवासी इम्तियाज अली ने शिकायती पत्र में सरकारी इंटरलॉकिंग पर दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।मोहल्ला काशीपुर के शिव नाथ दुबे ने मोहल्ले में सरकारी नाली पर लगे फूल के पेड़ को तोड़ने को लेकर होने वाले आए दिन के विवाद का समाधान कराने और पेड़ हटाने का शिकायती पत्र सौपा।रामदीन निवासी पासिंग पुरवा मजरे खंड पिपरा ने अपने खेत मे जबरदस्ती नाली निकालने वाले दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई का शिकायत पत्र दिया।सम्पूर्ण समाधान दिवस में 112 शिकायतें आई जिनमें से पांच का समाधान किया गया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी विपिन सिंह,क्षेत्राधिकारी डॉ धर्मेंद्र यादव,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,पूर्ति निरीक्षक विनोद यादव,भेलसर चौकी प्रभारी संतोष उपाध्याय,खंड विकास अधिकारी रुदौली अमित त्रिपाठी,राजस्व निरीक्षक रामकेवल यादव,विश्वनाथसिंह,अनुपम वर्मा,बृजेश कुमार,लेखपाल सुभाष मिश्रा, यशवंत प्रताप,रोशनकुमार,सीडीपीओ सिद्धिदात्री पांडे सहित तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.