बच्चों को स्वेटर बिस्कुट वितरित किया गया बच्चों को स्वेटर बिस्कुट वितरित किया गया
गोसाईगंज अयोध्या। गोसाईगंज नगर में संचालित गोसाईगंज प्रतिभा टीम के संचालक संदीप जयसवाल व उनके सहयोगियों के द्वारा गोसाईगंज नगर में डोर टू डोर... बच्चों को स्वेटर बिस्कुट वितरित किया गया

गोसाईगंज अयोध्या। गोसाईगंज नगर में संचालित गोसाईगंज प्रतिभा टीम के संचालक संदीप जयसवाल व उनके सहयोगियों के द्वारा गोसाईगंज नगर में डोर टू डोर जाकर गरीब असहाय को गरम कपड़ा व बच्चों को स्वेटर बिस्कुट चप्पल जूता वितरित किया गया साथ ही नगर के पूर्वी छोर पर स्थित बन राजा बस्ती में प्रतिभा टीम के सदस्यों के द्वारा घर घर जाकर के राजा बस्ती में निवास कर रहे लोगों को तन ढकने के लिए गर्म कपड़ा व पैरों में पहनने के लिए चप्पल और खाने के लिए सामग्री दिया गया प्रतिभा टीम के द्वारा  नगर में समय-समय पर कई तरीके का कार्यक्रम चलाया जाता है जैसे अभी कुछ दिन पूर्व ही टीम के द्वारा नगर के कई दीवारों पर नेकी की दीवार का बैनर लगाकर लोगों से अपील किया गया है कि अगर आपके घर में जो पुराने कपड़े नहीं पहनते हो उसे लाकर दीवाल पर टांगने जिससे किसी गरीब की मदद हो सके टीम के द्वारा वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान जल प्याऊ का कार्यक्रम किया जाता है अथवा टीम के लोगों ने नगर के लोगों से अपील किया है कि नगर में कई संगठन अनवरत गरीबों की मदद के लिए संगठन चला रहे हैं इसमें जरूरतमंद व असहयो के तन ढकने के लिए कपड़े आदि वितरित किया जा रहा है कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा  टीम के संचालक व  अध्यापक  संदीप कुमार जयसवाल ने किया तथा कार्यक्रम मे डॉ सुधीर जायसवाल फजले रहमान श्रीनाथ गुप्ता आदि टीम के सदस्यों के द्वारा काफी परिश्रम किया गया।

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *