

दोहरे हत्याकांड में आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की छापेमारी जारी
अम्बेडकर नगरजिले January 5, 2021 Times Todays 0

अनुज यादव
आलापुर अंबेडकरनगर- थाना क्षेत्र के मल्लूपुर मजगवां गाँव में बीते सोमवार को प्रधान पति अनिल मिश्र व उनके बड़े भाई सुरेंद्र मिश्र की आरोपियों द्वारा गोलियों से भून कर की गई हत्या प्रकरण में पुलिस के हाथ अभी असल आरोपियों तक नहीं पहुंच सके हैं। पुलिस ने मृतकों के भाई रवींद्र मिश्र की लिखित शिकायत पर आधा दर्जन नामजद तथा एक अज्ञात के विरुद्ध हत्या,बलवा सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाबत पुलिस की करीब आधा दर्जन टीमें गठित की गई हैं इस बीच डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिसिया पूछताछ की जा रही है। प्रमुख आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है इसके लिए पुलिस की टीमें आजमगढ़, मऊ समेत आसपास के जिलों में आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इधर मंगलवार की दोपहर आजमगढ़ से पोस्टमार्टम के बाद मृतक प्रधान पति अनिल मिश्र व उनके भाई का घर पर शव पहुंचते ही कोहराम मच गया दोनों भाइयों की एक साथ अर्थी निकलते ही दरवाजे पर मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखें नम हो गई भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शव यात्रा जैसे ही राजेसुल्तानपुर चौक पर पहुंचा आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बाइक खड़ा कर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी उन्हें फांसी देने की मांग करते हुए उक्त लोगों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विरुद्ध नारेबाजी भी किया शव यात्रा के साथ चल रहे अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश मिश्र थानाध्यक्ष पीएन तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया फिर भी नारेबाजी लोग करते रहे इसी दौरान भाजपा नेताओं में शामिल यमुना प्रसाद चतुर्वेदी गंगा प्रसाद मिश्र दिनेश पांडेय कृष्ण भगवान मिश्र राघव तिवारी सपा नेता योगेंद्रनाथ त्रिपाठी ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया ऐसे में जाम किसी तरह खुल सका उक्त मौके पर पीएसी व कई थानों की पुलिस के साथ ही अन्य सर्किलों के क्षेत्राधिकारियों के साथ लंबे काफिले के साथ शव यात्रा पदुमपुर बाजार होते हुए कम्हरिया घाट के लिए रवाना हुई जहां देर शाम दोनों भाइयों के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार भारी संख्या में मौजूद लोगों के बीच किया गया बताया जाता है सोमवार को हत्याकांड के बाद पुलिस की मुस्तैदी के बीच रात में ही बनकटा बुजुर्ग स्थित आरोपी अमित सिंह के घर पर तोड़फोड़ की गई मौके पर घर का दरवाजा खुला हुआ पाया गया अंदर और बाहर गृहस्थी के समान टूटे-फूटे पड़े थे इसी के अलावा मल्लूपुर मजगवां के रास्ते में घटनास्थल के निकट आरोपी के खेत में बने टीन शेड के मकान को भी क्षतिग्रस्त कर ध्वस्त किया हुआ पाया गया जो पुलिस पर उंगलियां उठा रही हैं। गौरतलब है कि घटना की मूल वजह मल्लूपुर मजगवां गांव में वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने का विवाद रहा आरोप के मुताबिक बनकटा बुजुर्ग गांव निवासी अमित सिंह पुत्र जगदंबा सिंह ग्राम पंचायत में चुनाव लड़ने के उद्देश्य से वोटर लिस्ट में फर्जी तरीके से अपना नाम दर्ज कराने की साजिश रच रहा था जिसका विरोध प्रधान पति और उनके भाई द्वारा किया जा रहा था सोमवार की शाम प्रधान पति इनके सगे व चचेरे भाई इसी प्रकरण में अपने निजी वाहन से आलापुर तहसील से वापस घर आ रहे थे राज इंटर कॉलेज के आगे जब मुख्य आरोपी अमित सिंह के टीन शेड वाले मकान के पास पहुंचे तो दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया मुख्य आरोपी के साथ वारदात में एक दर्जन अन्य लोग भी शामिल होने बताए गए हैं जिनके हाथों में अवैध तथा लाइसेंसी असलहे थे। घटना की गंभीरता को लेकर मौके का जायजा लेने आई जी डाँ संजीव गुप्त तथा एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एस एन साबत भी पहुंचे इस दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी अपर पुलिस अधीक्षक समेत भारी संख्या में अन्य अधिकारी व उनके मातहत मौजूद रहे अधिकारी द्वय ने सख्त कार्रवाई के लिए संबंधितों को निर्देशित किया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.