…शक्ति का नाम ही नारी है …शक्ति का नाम ही नारी है
हिन्दू इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण पर हुआ आयोजन रूदौली/ हिन्दू इंटर कॉलेज रुदौली में महिला सशक्तिकरण के परिपेक्ष्य में मिशन शक्ति के तहत... …शक्ति का नाम ही नारी है



हिन्दू इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण पर हुआ आयोजन

रूदौली/ हिन्दू इंटर कॉलेज रुदौली में महिला सशक्तिकरण के परिपेक्ष्य में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रज्ञा सिंह तहसीलदार रुदौली, विशिष्ट अतिथि सीओ रुदौली डॉ धरमेंद्र यादव, कोतवाल रुदौली कुलदीप त्रिपाठी ने विद्या की देवी सरस्वती का पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।प्रवक्ता अनिल कुमार खरे ने सबका स्वागत अभिनन्दन किया और सभी अतिथियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में इंटरमीडिएट की छात्राओं रुपाली चौरसिया, निशा, आरती बंसल ,प्रीति चौहान ने कविता व स्पीच के माध्यम से नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में आए हुए नामित सभासद दुर्गेश श्रीवास्तव जी ने छात्राओं को उनके सीमा और अधिकार के विषय में बताया।मुख्य अतिथि प्रज्ञा सिंह जी ने अपने सम्बोधन में छात्राओं को सामाजिक बन्धन से बाहर निकल कर लड़को के साथ कदम से कदम मिलाकर चलकर आप अपने अभीष्ट लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वाहन किया ।


विशिष्ट अतिथि सीओ डॉ धरमेंद्र यादव जी नारी मिशन शक्ति के विषय में बहुत विस्तार से चर्चा की, लड़कियों के मन से पुलिस का भय निकालने के लिए कई सारे उदाहरण के साथ समझाने का पूरा पूरा प्रयास किया।छात्रा स्नेहा सोनी के द्वारा 112 नम्बर डायल करवा कर एक नजीर प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य राम प्रिया शरण सिंह जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन कामेश मणि पाठक ने किया ।कार्यक्रम में अभिषेक श्रीवास्तव, अशोक राय, प्रवीण कुमार निगम, राम मिलन यादव, प्रमोद ,प्रवेश, प्रकाश चन्द्र आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय के अध्यापक आशीष शर्मा ने बताया कि छात्राओं के बहुमुखी विकास को लेकर विद्यालय सदैव तत्पर रहता है विभिन्न आयोजनों ट्रेनिंग सत्रों के माध्यम से छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाह उनमें निडरता लाने का प्रयास किया जाता है या हर्ष का विषय है कि विद्यालय की परीक्षा फल में बालिकाओं का उल्लेखनीय स्थान रहता है।
छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से नारी शक्ति सम्मान वाह एकरूपता के स्वर को आवाज दी
कक्षा 12 की छात्रा रूपाली चौरसिया ने हां मैं औरत हूं गीत के शीर्षक से औरत के विभिन्न स्वरूपों वाह उसकी बंबू की क्षमताओं का बखान किया
छात्रा निशा ने अपनी कविता के माध्यम से नारी अस्मिता को चुनौती देने वाले तत्वों को आईना दिखाया।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *