

युवक ने फांसी लगाकर जान दी
अयोध्याजिले January 4, 2021 Times Todays 0

अनिल कुमार
अयोध्या फांसी लगाकर जान दी रूदौली कोतवाली क्षेत्र के गाँव के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम को भेज दिया है जानकारी के मुताबिक़ रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा रौजागांव में संदिग्ध परिस्थितियो मे जलील अहमद का बीस वषी॔य पुत्र मुन्ना उर्फ उबेद ने रौजागांव के निकट शारदा सहायक नहर के पास एक बाग मे लगे पेड से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक हरिकेश यादव तत्काल अपने हमराहियो के साथ मौके पर पहुंच कर पेड से लटक रहे शव को नीचे उतरवाया और अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस सम्बन्ध में उपनिरीक्षक हरिकेश यादव ने बताया कि शनिवार को ग्राम सभा रौजागांव निवासी मुन्ना उर्फ उबेद पुत्र जलील अहमद वीस वष॔ बाग में लगे आम के पेड से लटक कर आत्महत्या कर ली शव को उतरवा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है उपनिरीक्षक ने बताया कि अभी तक परिजनो की ओर से कोई तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.