

नवनियुक्त चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया
अयोध्याजिलेराज्य January 4, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या। अयोध्या व गोरखपुर के लिए टेली मेडिसिन के उद्घाटन के साथ यूपी में 142 योग वेलनेस सेंटर का लोकापर्ण किया गया। जनपद अयोध्या में तैनात नवनियुक्त चिकित्सकों को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने नवनियुक्त चिकित्सकों को बधाई दी। महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार रोजगार सृजन की सम्भावनाओं को विकसित करने के लिए कृतसंकल्पित है। इसके लिए योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की गयी है। प्रदेश सरकार के प्रयासों से यूपी में निवेश बढ़ने से हर सेक्टर में रोजगार की मांग बढ़ेगी। जिसका लाभ युवाओं को होगा। क्षेत्रीय आयुवेदिक व यूनानी अधिकारी डा बृजनन्दन श्रीवास्तव ने बताया कि नियुक्ति पत्र पाने वाले चिकित्सकों में डा अमृता सिंह, डा अर्पणा दूबे, डा अंजू, डा राहुल सिंह, डा हर्ष कुमार सिंह, डा अखिलेश कुमार मिश्र, डा मिथलेश कुमार वर्मा, डा लक्ष्मी अग्निहोत्री, डा सुनील कुमार वर्मा व डा आशुतोष राय के नाम शामिल है। टेली मेडिसन की सहायता से अयोध्या व गोरखपुर में कोई भी आयुर्वेद की सेवाएं ले सकता है। इस अवसर पर जिला होम्योंपैथिक अधिकारी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.