

पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश
अयोध्याजिलेराज्य January 4, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या 4 जनवरी 2021। पंचायत चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है ।इसी क्रम में आज पार्टी ने बीकापुर विधानसभा की कमेटी का गठन कर कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया। पार्टी कार्यालय पर आज एक बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने इस बार पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए अभी से तैयारियां तेज कर दी हैं। उन्होंने बताया कि आज इसी क्रम में बीकापुर विधानसभा की कमेटी का गठन किया गया ताकि पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया जा सके ।उन्होंने बताया कि जिस तरह से केंद्र और प्रदेश सरकारों के खिलाफ माहौल बना है उससे यह तय है कि आने वाला दिन समाजवादी पार्टी का है, चाहे पंचायत चुनाव हो या फिर विधानसभा का चुनाव समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित है ।पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज बीकापुर विधानसभा की कमेटी को घोषित कर वहां कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में जुट जाने के लिए निर्देश दिए गए ।श्री यादव ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने इस बार पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है ।जिला प्रवक्ता ने बताया कि घोषित कमेटी में अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम सती प्रसाद रावत रामशंकर निषाद महासचिव डॉ अनिल यादव कोषाध्यक्ष मोहम्मद चिराग सचिव राम नारायण मौर्य राम नारायण चौहान इंद्रसेन मौर्य मंसाराम यादव अरविंद कुमार कोरी डॉक्टर शिव कुमार यादव दिनेश कुमार सिंह गंगाराम वर्मा राकेश कुमार यादव जगजीवन पटेल गोविंद यादव सदस्य राजू कोरी डॉक्टर इरशाद बुद्धू हरीश चंद्र वर्मा ज्ञान चंद तिवारी सुरेश कुमार पासवान राकेश कुमार गौड़ अमरनाथ यादव जलाल अहमद प्रेमचंद प्रजापति राजेश कुमार यादव आदि प्रमुख हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.