

राम नगरी के 6 अस्पतालों में होगा कोरोना वैक्सीन के लिए ड्राई रन
अयोध्याजिलेराज्य January 4, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या।राम नगरी के 6 अस्पतालों में होगा कोरोना वैक्सीन के लिए ड्राई रन।कल होगा ड्राई रन।नगर व ग्रामीण इलाके के 3-3 स्वास्थ्य इकाइयों को किया गया चिन्हित। नगर क्षेत्र में जिला महिला अस्पताल, राजकीय श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या धाम, राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शननगर व ग्रामीण इलाके में सीएचसी पूरा बाजार, सीएचसी बीकापुर व सीएचसी मसौधा पर होगा ड्राई रन।
No comments so far.
Be first to leave comment below.