

मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए विभागीय अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण
अम्बेडकर नगरजिले January 3, 2021 Times Todays News 0

राजेश तिवारी
अंबेडकरनगर
टांडा विधायक संजू देवी का प्रयास जनता के मंशा के अनुरूप हो चहुमुखी विकास आज उत्तर प्रदेश शासन के ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र सिंह को दिए गए मांग पत्र में टांडा ब्लाक महादेवा घाट हंसवर ब्लाक के लंगड़ तीर मन्दिर का सौंदर्यीकरण व अंतिम संस्कार के लिए आए जनता जनार्दन के सुविधा हेतु निवेदन किया था आज विभागीय अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण प्रतिनिधि श्याम बाबू के साथ कर कार्य को गति मिले इसके लिए दौरा किया।
मन्दिर के चारो तरफ इंटर लाकिंग,बैठने हेतु बेंच, सीढ़ी,शव जलाने हेतु टीनशैड, गेट के इस्टीमेट को बनाकर कार्य आगे बढ़ाया श्याम बाबू ने कहा कि विधानसभा के चारो तरफ तेजी से इस तरह विकास के कार्यों को करवाने का काम लगातार हो रहा है जिसका लाभ विधानसभा वासियों को मिल रहा है और कुछ और कार्यों का लाभ शीघ्र मिलेगाा।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सुग्रीव कनौजिया,सुरेन्द्र कुमार,शिवदयाल गुप्ता,प्रमोद,संदीप मांझी,योगेश,दुर्गेश पाठक,मनोज साहू,पिंटू जायसवाल,दीप उपाध्याय सहित गांव के दर्जनों लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.