

15 मार्च को होगा विश्वविद्यालय का 25 वां दीक्षांत समारोह
अयोध्याजिलेराज्य January 2, 2021 Times Todays 0

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 25 वें दीक्षांत समारोह के सम्बन्ध में आज 02 जनवरी, 2021 को विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में प्रातः 10ः 30 बजे एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने की।
बैठक में 15 मार्च, 2021 को विश्वविद्यालय के 25 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों एवं विभिन्न समितियों के गठन पर कुलपति प्रो0 सिंह ने संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, समन्वयकों एवं अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। कुलपति ने बताया कि कोविड-19 के अनुपालन में दीक्षांत समारोह होगा। इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जायेगा। हर समिति शीघ्र ही बैठक करके आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगी। बैठक में कुलपति प्रो0 सिंह ने बताया कि नई समितियों के गठन के लिए सभी समन्वयक 15 दिवस की अवधि के अन्दर कुलसचिव कार्यालय को नये सदस्यों के नाम उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। दीक्षांत समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में शीघ्र ही दायित्व समिति के समन्वयकों को सौप दिया जायेगा। बैठक में कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी धनजंय सिंह, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 अनुपम श्रीवास्तव, प्रो0 आर0के0 सिंह, प्रो0 एस0एस0 मिश्र, प्रो0 एन0के0 तिवारी, प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रो0 सिद्धार्थ कुमार शुक्ल, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, सहायक कुलसचिव मो0 साहिल अहमद, डाॅ0 नरेश चैधरी, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 डीएन वर्मा, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 विनय कुमार मिश्र, डाॅ0 विनोद चैधरी, डाॅ0 सिंधु सिंह, इंजीनियर आर0के0 सिंह, प्रोग्रामर रवि मालवीय सहित अन्य उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.