

जन सूचना ने खोली पोल
अम्बेडकर नगरजिले January 1, 2021 Times Todays News 0

मो. रिजवान खान
अम्बेडकर नगर
विकास खंड रामनगर के अन्तर्गत ग्राम सभा सैदपुर रसीदपुर में भूतपूर्व प्रधान पति ने जनसूचना द्वारा ग्राम सभा के विकास कार्यों का पोल खोल दिया। प्राप्त जनसूचना के आधार पर आरोप है कि एक ही कार्यों का दो, तीन,चार बार तक पेमेंट है। हुआ उच्च अधिकारियों शिकायत भी की गयी परन्तु दुकानदार का बिल बाउचर इन सभी को लेकर भूतपूर्व है। उससे फोन वार्ता की गई प्रधान पति मदन चंद्र यादव तो पता चला कि सबसे अच्छी द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से क्वालिटी 50 वाट की कीमत को लगभग 1500 है जबकि ग्राम सभा में 20 से तीस वाट का जांच अभी तक नहीं हुई। लाइट लगा है। आरोप यह भी है जबकि ग्राम सभा में 57 स्ट्रीट कि उसी गांव में एक ही चेक लाइट लगा है जिसका बाउचर रोड पर खड़ंजा दिखाकर दो से बिल के अनुसार एक पीस की तीन बार पेमेंट किया गया। इसी कीमत 5250 है जबकि जिस तरीके से इस गांव में नाली केऊपर पटिया रखने का भी पेमेंट करा लिया गया लेकिन एक भी सरकारी पटिया नहीं लगी। सब लोग अपने घर के सामने खुद अपने पैसे से पटिया रखकर नाली को ढके हैं। जहां तक सफाई कर्मी की बात की जाए लोगों का कहना है सफाई कर्मी महीना दो महीना में कभी एकाध बार आता है और एक 2 घंटे रह कर चला जाता है यही इस गांव का विकास है। जिसकी जांच का आदेश सीडीओ साहब ने दे रखा है लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं हुई।
No comments so far.
Be first to leave comment below.