

नगर निगम नौकरशाही के अधीन: सपा
अयोध्याजिलेराज्य January 1, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या 1 जनवरी 2021 । कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर सपा महानगर कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम अयोध्या महानगर के नागरिकों की बुनियादी समस्याओं का निराकरण तो नहीं कर पाई लेकिन उत्पीड़न करने में पीछे नहीं है ।महानगर के नागरिक अत्यंत परेशान हैं ऐसे में समाजवादी पार्टी मूक दर्शक बनकर नहीं रह सकती अब जन जागरण अभियान छेड़ा जाएगा। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा कि आज प्रदेश आपातकाल की स्थिति से गुजर रहा है प्रदेश की जनता भयभीत है पुलिस के बल पर सही बात को दबाया जा रहा है ।लोहिया जी ने कहा था जिंदा कौमें 5 साल इंतजार नहीं कर करती, अब हम चुप नहीं बैठेंगे या तो जनता की समस्याओं का निराकरण हो नहीं तो आंदोलन होगा। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि नगर निगम अयोध्या में जनता को कोई भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई है और हाउस टैक्स वाटर टैक्स व अन्य टैक्स में बेतहाशा वृद्धि ,ऐसा प्रतीत होता है कि नगर निगम अयोध्या महापौर के अधीन नहीं बल्कि नौकरशाही के अधीन है। जनता द्वारा चुने गए महापौर ने जनता के साथ विश्वासघात किया है। महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने बताया कि 14 जनवरी तक पार्टी के सेक्टर प्रभारी पार्षद गण महानगर पदाधिकारीगण ,गांव वार्डो की प्रमुख समस्याओं को महानगर कार्यालय में लिख कर जमा कर देंगे उसके बाद जनजागरण तिथि की घोषणा की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन हामिद जाफ़र मीसम ने किया मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन थे । बैठक में मौजूद महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, सूरज वर्मा, मंसूर प्रधान,कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव राकेश यादव,शक्ति hn जायसवाल, उमेश यादव,जसवीर सिंह सेठी,इश्तियाक खान,शंकरजीत यादव,हरीश सावलानी,जावेद राईन,प्रदीप श्रीवास्तव,रामनेवल पाल,अशोक श्रीवास्तव, पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन पाशा,राम अचल यादव भानु प्रताप सिंह , वरिष्ठ नेता ब्रिजेश सिंह,मो सुहैल,आसिफ चांद, असलम पठान,माजिद खान बाबा,शाहबाज़ लकी,पार्षद हाजी असद,औरंगजेब खान,रामअजोर यादव,जगत नारायण यादव,रिज़वान हसनैन ,विशाल पाल टिंकू,नौशाद राईन,रामभुवन यादव,इरशाद ,वक़ार अहमद,मो सादिक़ बाबू,मिककी, उमेश यादव,महिला महानगर अध्यक्ष सरोज यादव महासचिव अर्पणा जायसवाल, सविता मेहरोत्रा,निशा खान,विद्या भूषण पासी,योगेश श्रीवास्तव मिंटू,आवेश खान ,इमरान खान, आकिब खान,इफ्तेखार,राजेश सेंगर ,प्रदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.