

समाजवादी पार्टी ने सदैव की विकास की राजनीति: हीरालाल यादव
अयोध्याजिलेराज्य December 31, 2020 Times Todays 0

अयोध्या 31 दिसंबर 2020। विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव ने आज यहां कहा कि समाजवादी पार्टी ने सदैव विकास की राजनीति की है आने वाले विधानसभा चुनाव में जब समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी तो प्रदेश एक बार फ़िर उन्नति के रास्ते पर अग्रसर होगा ।अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा बैसिंह में पूरे पहलवान में एलपीएस विद्यालय से मेन रोड तक सीसी सड़क का लोकार्पण करते हुए श्री यादव ने कहा कि किसान बिल में तमाम खामियां हैं ऐसे में इससे किसानों पर थोपा जाना बेहद चिंतनीय है ।उन्होंने कहा कि अन्नदाता के साथ यह सरकार जो ज्यादती कर रही है वह बर्दाश्त के बाहर है ऐसे में समाजवादी पार्टी ने यह तय किया है कि वह संसद से लेकर सड़क तक किसानों के हित की लड़ाई लड़ेगी ।इस मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि केंद्र व प्रदेश दोनों ही सरकारें आमजन की विरोधी हैं इस सरकार को जब तक जड़ से उखाड़ कर नहीं फेंका जाएगा प्रदेश का कल्याण होना असंभव है ।उन्होंने कहा कि विकास के रास्ते पर चलकर समाजवादी पार्टी ने जो रास्ता तय किया है उसे भाजपा जैसे दल कभी भी रोक नहीं पाएंगे। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि बैसिंह ग्राम में एलपीएस विद्यालय से मेन रोड तक सीसी सड़क के निर्माण के बाद अब यह इलाका विकसित इलाकों जैसा हो जाएगा। समाजवादी पार्टी ने हमेशा विकास की ही राजनीति की है। इस मौके पर पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री अमृत राजपाल जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी मनोज जयसवाल पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव विधानसभा अध्यक्ष शिव बरन यादव पप्पू ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड़ पूर्व अध्यक्ष बंसीलाल यादव राम निहोर यादव छोटे लाल यादव सुरेंद्र यादव अनिल यादव ननकन यादव मुकेश यादव रामपाल यादव कुलदीप यादव राजदेव यादव स्वामीनाथ वर्मा नीरज तिवारी राकेश पांडे छोटेलाल निषाद आदि मौजूद रहे
No comments so far.
Be first to leave comment below.