


अयोध्या-टिड्डी दल के संभावित हमले के दृश्यगत जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने जिले के कृषि गन्ना, चीनी मिलों मुख्य अग्नि अधिकारी, नगर निगम,नगर पंचायत, जिला पंचायत ,लेखपाल, उद्यान, नरेंद्र देव विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक व बचाव दल को सक्रिय किया है। ।वचाव दलों के टीमो को मया व तारुन की तरफ रवाना कर दिया है। उन्होंनेकिसान भाई से टिड्डी दल के आक्रमण के समयटिड्डी दल को खेत में अथवा आसपास क्षेत्र में रुकने न पाए इसके लिए अपने खेतों में आग जलाकर, पटाखे फोड़ कर आवाज करें जिससे टिड्डी आगे बढ़ जाएंगे, इसी प्रकार थाली – चम्मच, खाली टिन के डिब्बे, कनस्तर बजाकर , ढोल-नगाड़े बजाकर आवाज करें , टिड्डी दल के पीछे पीछे उच्च ध्वनि वाले यंत्र बजाने से भी टिड्डी दल भागता है, जिससे टिड्डी दल के आक्रमण से बचा जा सकता है
उन्होंने बताया कि यह टिड्डी दल शाम के आसपास जमीन पर बैठ जाता है और फिर सुबह 7-8 बजे के करीब उड़ान भरता है अतः इसी अवधि में इनके ऊपर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करके इनको, मारा जा सकता है। उन्होंने वचाव दल को वे सभी उपाय करने को कहा जिससे उन्हें नियंत्रित एंव मारा जा सके।
No comments so far.
Be first to leave comment below.