

ठंड से किसी की मौत न हो यही कंबल बांटने का उद्देश्य- प्रभाकर यादव
अम्बेडकर नगरजिले December 29, 2020 Times Todays 0

हर्षित सिंह
अंबेडकर नगर
कार्यक्रम के आयोजक सभासद युवा सपा नेता प्रभाकर यादव ने कहा कि उनका मकसद राजनीतिक जगत में आने का जरूरतमंदों की मदद करना है। इसी कार्य को लेकर वह हर समय संघर्ष के लिए आगे रहेंगे।इस मौके पर कंबल पाने वालों में मानिकचंद,फूलचंद, रामचंद्र ,अफजाल ,जमाल ,रुखसार ,फूलमती, चंद्रकला, अनारा देवी, रेशमा आदि रही।
No comments so far.
Be first to leave comment below.