हॉस्पिटल बनाने को चिन्हित होंगे स्कूल हॉस्पिटल बनाने को चिन्हित होंगे स्कूल
अयोध्या -जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने सभी उप जिला अधिकारी को प्रत्येक तहसील में स्1के  हॉस्पिटल के समकक्ष 300 सैया का हॉस्पिटल बनाने... हॉस्पिटल बनाने को चिन्हित होंगे स्कूल

अयोध्या -जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने सभी उप जिला अधिकारी को प्रत्येक तहसील में स्1के  हॉस्पिटल के समकक्ष 300 सैया का हॉस्पिटल बनाने हेतु  स्कूल कालेजों को चिन्हित करने के लिए निर्देश ।उन्होंने कहा ऐसे स्कूल कॉलेजों को चिन्हित किया जाए ,जिसमें शौचालय की अच्छी व्यवस्था हो ,साफ सफाई हो, व पेयजल तथा विद्युत की व्यवस्था के साथ आने जाने का सुगम मार्ग हो जहाँ आसानी से पहुँचा जा सके। उन्होंने कहा की हॉस्पिटल हेतु  चिन्हित होने वाले स्कूल कालेजों के निकट डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के भी रुकने की व्यवस्था की जानी है।अतः स्कूल कॉलेजों के चयन के समय इन बातों का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव पूरी तरह कंट्रोल व नियंत्रण में है। फिर भी किसी भी  आपदा के समय, की जाने वाली व्यवस्था को, जिला प्रशासन पूर्व से ही व्यवस्था करा रहा है, ताकि उस समय किसी प्रकार की आपाधापी उत्पन्न न हो ।उन्होंने कहा पहले से ही हर चीज स्पष्ट होनी चाहिए, कि किस संक्रमित मरीज को किस हॉस्पिटल में भेजा जाना है और उसका वहां सका क्या इलाज किया जाना है ।उन्होंने जन सामान्य से कहा जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है की आप संक्रमित न हो समाज मे संक्रमण का फैलाव न बढ़ने पा,इसके लिए जिला प्रशासन वह सभी आवश्यकव्यवस्था कर रहा है।  आपका भी दायित्व है कि जिला प्रशासन का हर तरह से सहयोग करें। सरकार ,शासन स्वास्थ विभाग द्वारा बताए गए गाइडलाइन अपनाएं। घर से बाहर निकलने पर मास्क पहने। अपने साथ हाथों को सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर सोप पेपर ,अथवा साबुन की छोटी टिकिया ,सेनेटाइजर अवश्य साथ में लिए रहे। भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें। किसी भी दूसरे व्यक्ति के संपर्क में न आए तथा उससे 2 गज की दूरी निरंतर बनाए रखें ।किसी भी वस्तु,धातु, सामग्री को छूने के पश्चात अपने हाथों को सैनेटाइज अवश्य करें। यदि ऐसा आप करते रहेंगे तो आप जिला प्रशासन के सहयोग के साथ अपने परिवार को अपने समाज को संक्रमण फैलने से बचाए रखेंगे। स्वयं सावधानी व बचाव के तरीके अपनाये तथा गांधीगिरी के माध्यम से लोगो से अपील भी करे।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *