

गन्ना मूल्य न घोषित करने को लेकर किया धरना प्रदर्शन
अयोध्याजिलेराज्य December 28, 2020 Times Todays 0

अयोध्या 28 दिसंबर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के नेतृत्व में किसानों महिलाओं के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य न घोषित करने सहित 7 सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया और गन्ना की होली जलाई एवं महामहिम राज्यपाल राजभवन उत्तर प्रदेश लखनऊ को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट शूभी सिंह को सौंपा और के एम सुगर मिल मसौधा तथा रौजा गांव चीनी मिल से सम्बन्धित समस्याओं का एक ज्ञापन जिला गन्ना अधिकारी ए पी सिंह को दिया जिसमें मांग किया कि गन्ना सप्लाई टिकट की जानकारी मोबाइल मैसेज के साथ-साथ फोन कॉल के माध्यम से दी जाए, गन्ना मूल्य तत्काल भुगतान कराया जाए, गन्ना यार्ड में किसानों को पीने हेतु शुद्ध जल की व्यवस्था की जाए, ट्रैक्टर डल्लफ की तौल बड़े कांटे से की जाय , ट्रैक्टर डल्लफ का गन्ना क्रेन से उतारा जाय, जिन किसानों को अभी तक एक भी कर पर्ची नहीं मिली है उन्हें तत्काल पर्ची मुहैया कराया जाए के संबंध में धरना स्थल पर जिला गन्ना अधिकारी से बिन्दुवार वार्ता हुई उन्होंने जिन किसानों को अभी तक एक भी पर्ची नहीं मिली है उन्हें 15 दिन में पर्ची मुहैया कराने का आश्वासन देते हुए अन्य बिंदुओं पर तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया इस मौके पर रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चीनी मिलें लगभग 2 माह से चल रही हैं उत्तर प्रदेश का गन्ना किसान कई करोड़ कुंतल गन्ना चीनी मिलों को सप्लाई कर चुका है लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य निर्धारण नहीं किया गया है , युवा रालोद जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा ने कहा कि किसान खेती जमीन पर करता है लेकिन जिला गन्ना अधिकारी का कार्यालय तीसरे तल पर है जिससे तमाम बुजुर्ग किसानों को उन तक पहुंचने में कठिनाई होती है इसलिए जिला गन्ना अधिकारी का कार्यालय तत्काल कहीं नीचे होना चाहिए इस मौके पर अवध क्षेत्र महामंत्री सुनील शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नेतराम वर्मा, युवा रालोद जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, युवा रालोद जिला उपाध्यक्ष अमित पांडेय, बलराम यादव जय प्रकाश यादव,करियाराम वर्मा,डा0 शान्ती देवी, अवधेश रावत, अंगनूराम, देवी शरण वर्मा, पारसनाथ विश्वकर्मा,शम्भू वर्मा, अंकित वर्मा,जग प्रसाद रावत सहित तमाम महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.