किसानों को एकजुट कर विधायिका संजू ने किसान बिल का किया समर्थन किसानों को एकजुट कर विधायिका संजू ने किसान बिल का किया समर्थन
प्रफुल्ल श्रीवास्तव संवाददाता अंबेडकर नगर। भारत रत्न अटल विहारी बाजपेई जी के जन्मजयंती के अवसर पर सभी ब्लाकों में आयोजित वर्चुवल रैली में देश... किसानों को एकजुट कर विधायिका संजू ने किसान बिल का किया समर्थन

प्रफुल्ल श्रीवास्तव
संवाददाता

अंबेडकर नगर।

भारत रत्न अटल विहारी बाजपेई जी के जन्मजयंती के अवसर पर सभी ब्लाकों में आयोजित वर्चुवल रैली में देश के प्रधानमंत्री को सुनने के लिए उमड़े किसानों के हुजूम ने बसखारी ब्लाक में विधायक टाण्डा संजूदेवी के समक्ष मोदी जी के द्वारा निर्धारित किसान बिल का भरपूर समर्थन किया और कहा कि जो व्यक्ति किसान सम्मान निधि व कर्ज़ माफ कर हमारी दुशवरियों को करने का काम किया हो वो हमारा अहित नही कर सकता हम अपने देश के ताकतवर प्रधामनंत्री पर पूरा भरोषा है
संजूदेवी ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश और समाज के लिए राजनीति करती है शेष पार्टियां अपना और अपने लोगो के लिए सरकार बनाकर देश को खोखला करने काम करते है और यह देश ही नही दुनिया जानती है पूर्व की सरकारों में माह में घोटालों की कई कई खबरें अखबारों में पढ़ने को मिलता था पर भाजपा की सरकार जबसे बनी है जनता का पैसा जनता को सीधे पहुँच रहा है
श्याम बाबू विधायक प्रतिनिधि ने कहा आज 9 करोड़ किसान भाइयों के खाते में मोदी जी ने 18 हजार करोड़ रुपया भेजा जो सभी किसानों के खातें में पूरा 2000 रुपया आया ऐसी पारदर्शिता पूर्व की सरकारोँ में नही हो पाती थी भेजे गए पैसे का बंदरबाट होता था और जिसको मिलना उसे पता ही नही चल पाता था कि आखिर हुआ क्या मेरे साथ उन्होंने कहा मोदी जी सरकार बनने के बाद कही किसी किसान को खाद के लिए लाठी नही खानी पड़ी न ही लाइन लगानी पड़ी यह साफ दर्शाती है कि सरकार किसान भाइयों के हित मे काम कर रही भाजपा के राज में समाज का अंतिम व्यक्ति भी सरकार का गुणगान कर रहा है

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *