

किसानों को एकजुट कर विधायिका संजू ने किसान बिल का किया समर्थन
अम्बेडकर नगरजिले December 27, 2020 Times Todays News 0

प्रफुल्ल श्रीवास्तव
संवाददाता
अंबेडकर नगर।
संजूदेवी ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश और समाज के लिए राजनीति करती है शेष पार्टियां अपना और अपने लोगो के लिए सरकार बनाकर देश को खोखला करने काम करते है और यह देश ही नही दुनिया जानती है पूर्व की सरकारों में माह में घोटालों की कई कई खबरें अखबारों में पढ़ने को मिलता था पर भाजपा की सरकार जबसे बनी है जनता का पैसा जनता को सीधे पहुँच रहा है
श्याम बाबू विधायक प्रतिनिधि ने कहा आज 9 करोड़ किसान भाइयों के खाते में मोदी जी ने 18 हजार करोड़ रुपया भेजा जो सभी किसानों के खातें में पूरा 2000 रुपया आया ऐसी पारदर्शिता पूर्व की सरकारोँ में नही हो पाती थी भेजे गए पैसे का बंदरबाट होता था और जिसको मिलना उसे पता ही नही चल पाता था कि आखिर हुआ क्या मेरे साथ उन्होंने कहा मोदी जी सरकार बनने के बाद कही किसी किसान को खाद के लिए लाठी नही खानी पड़ी न ही लाइन लगानी पड़ी यह साफ दर्शाती है कि सरकार किसान भाइयों के हित मे काम कर रही भाजपा के राज में समाज का अंतिम व्यक्ति भी सरकार का गुणगान कर रहा है
No comments so far.
Be first to leave comment below.